Latest Love Shayari In Hindi With Images:- If You Are Searching For Different types Of Lines And Best Latest Images Than visit Our Website And Download Images And Copy Shayari And Share With Your Friends And Lovers.
Table of Contents
Latest Collection Of Love Shayari In Hindi And Images

Apni Aankhon Mein, Kisi Aur Ko Basa Na Dena…
Mere Siwa Kisi Aur Ko, Apni Wafa Na Dena…
Tera Khwaab, Teri Chahat, Teri Aarzoo Hoon Main…
Mujhe Zindagi Mein Kabhi, Bhula Na Dena…
Hadd Se Jyaada, Bas Tumhi Ko Chaha Hai
Pal Bhar Bhi Hum Juda Ho, Aisi Saza Na Dena
Muntazir Hai Meri Aankhein, Tere Deedar Ko…
Raat Bhar Jaga Kar, Inhe Thaka Na Dena…
Jidhar Bhi Dekhoon, Bas Tumko Hi Paaon Main…
Nazar Aa Jaaye Mera Aks, Woh Aaina Na Dena…
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही,
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए,
समझते हो आप, इसीलिए हम जताते नही..
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म हे,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हे,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हे,
जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं..
1. शख्सियत खूबसूरत ज़िस्म की मोहताज नही होती,
बस मासूमियत ही बहुत है हर दिल अजीज होने के लिए..
2. ना जाने क्यों आते है ज़िन्दगी में वो लोग,
वफाए कर नहीं सकते बातें हज़ार करते है..
3. ज़िंदगी में मुसीबत तो सब पर आती है,
फर्क सिर्फ इतना है कि कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है..
क्या करे जब किसी की याद आये,
हर धड़कन पे किसी का नाम आये,
कैसे कटेंगे ये लम्हे इंतज़ार में उसके,
इश्क़ में हर घडी मेरी जान जाये..
आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुश नसीब होता है वो लहू,
जो अपने वतन के काम आता है..
Hindi Love Shayaries
1. मैं डूब के उभरा तो बस इतना ही देखा है,
औरों की तरह तू भी किनारे पे खड़ा था..
2. चलो छोडो यार!मुहब्बत के फसाने,
ये बताओ बेवफ़ाई का बाजार कैसा हैं..
3. बेवजह तो खामोश नही है जबान ,
कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जो आवाज भी छींन लिया करते हैं ..
1. अदायें सीख लीं तुमनें,नज़रों से क़त्ल करने की,
मगर तालीम न सीखी,किसी से इश्क़ करने की..
2. इस दिल मे प्यार था कितना वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से वो भी माँग लेते तो क्या बात होती..
3. तेरी दिलजारी का अंदाज भी गजब था,
अपना कभी बनाया नहीं,गैरो का होने ना दिया..
चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए..
दिल की बात दिल में छुपा लेते हैं वो,
हमको देख कर मुस्कुरा देते हैं वो,
हमसे तो सब पूछ लेते हैं,
पर हमारी ही बात हमसे छुपा लेते हैं वो..
हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिये,
ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिये,
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ ईस क़दर,
दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिये..
जब जब याद करोगी अपनी तन्हाईयो को,
एक जलता चराग सा नज़र आऊगा मैं,
राह से रहगुज़र बन के भी गुजर जाओगी,
एक मिल का पत्थर सा खड़ा नज़र आऊगा मैं..
उसे भूल कर जिया तो क्या जिया,
दम है तो उसे पाकर दिखा,
लिख पत्थरो पर अपने प्रेम की कहानी,
और सागर को बोल, दम है तो इसे मिटा कर दिखा..
Latest Collection Of Different Types Of Shayaries In Hindi
ख्वाबों में बो तीर चला कर चली गई,
मैं सोया था गहरी नींद जगाकर चली गई,
मैने पूंछा चांद निकलता है किस तरह,
तो चेहरे से अपने जुल्फ हटाकर चली गई..
तेरे पास आने से दिल तेज धरकता हैं,
मोहब्बत की फिजाओ का आगाज लगता हैं,
गीराता हैं वो मुझे अपने समन्दर की लेहरो में,
फिर दिखाता हैं सपने मुझे खुशियों के खरोंदे..
कुछ वक़्त हमको मिलाने की कोशिश करेगा,
तो कुछ पल हमे रूलाने की,
देख लेगा वो विशवास हमारा,
और करेगा कोशिश हमे रिश्तो मे आजमाने की..
मुबारक हो सबको समा ये सुहाना
मैं खुश हूँ मेरे आसूओंपे ना जाना
मैं तो दीवाना, दीवाना, दीवाना
हजारों तरह के ये होते हैं आँसू
अगर दिल में ग़म हो तो रोते हैं आँसू
खुशी में भी आँखे भीगोते हैं आँसू
इन्हे जान सकता नहीं ये ज़माना