Kismat Shayari In Hindi:-बेहतरीन और चुनिंदा शायरी का संग्रह जो की किस्मत शब्द को बहुत ही शानदार तरीके से वर्णित करता है !!
यहाँ आप हर तरह की शायरी को पढ़ सकते है और अपने चाहने वालो को शेयर कर सकते है !!
Best Kismat Shayari in Hindi. Enjoy our famous and latest Kismat Shayari on the WhatsApp, Web, Facebook and blogs.
Kismat Shayari In Hindi

बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म हे,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हे,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हे,
जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं..
शख्सियत खूबसूरत ज़िस्म की मोहताज नही होती,
बस मासूमियत ही बहुत है हर दिल अजीज होने के लिए..
ना जाने क्यों आते है ज़िन्दगी में वो लोग,
वफाए कर नहीं सकते बातें हज़ार करते है..
. ज़िंदगी में मुसीबत तो सब पर आती है,
फर्क सिर्फ इतना है कि कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है..
चरके वो दिए दिल को महरूमी-ए-क़िस्मत ने
अब हिज्र भी तन्हाई और वस्ल भी तन्हाई
ना-मुरादी अपनी किस्मत गुमराही अपना नसीब,
कारवाँ की खैर हो हम कारवाँ तक आ गए।
कुछ वक़्त हमको मिलाने की कोशिश करेगा,
तो कुछ पल हमे रूलाने की,
देख लेगा वो विशवास हमारा,
और करेगा कोशिश हमे रिश्तो मे आजमाने की..
ख़ुशियों की ख़ातिर हमने कितने क़र्ज़ उतार रक्खे हैं,,
ज़िंदगी फिर भी तूने हमपे कितने दर्द उतार रक्खे हैं
मासूम अगर होता तो सब मिलके लूट लेते ,
जाने किस अपने ने मेरे दुश्मन उतार रक्खे हैं..
Kismat Ka khel Shayari In Hindi
नफ़रतें दिल से मिटाओ तो कोई बात बने ,
प्यार की शमएँ जलाओ तो कोई बात बने ,
आज इंसान ख़ुदा ख़ुद को समझ बैठा है ,
इस को इंसान बनाओ तो कोई बात बने..
लोग पूछते हैं सवालात आपके बारे में,
आप भी होते पास तो अच्छा होता,
ये जमाने को हरगिज़ न होगा गवारा,
न जाहिर होते तालूकात तो अच्छा होता..
जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो,
जरुरी तो नहीं हम जिनके हैं वो हमारा हो,
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती हैं,
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो..
वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी ,
दोनों में फर्क सिर्फ इतना सा है ,
गुरु सीखा कर इम्तिहान लेता है ,
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है..
Kismat Pe Naaz Karun Ya Rab Ka Shukr Manaun
Is Udaas Zindgi Mein Jo Fir Tujhe Ek Baar Paaun.
Tujhse Milne Ki Khushi Mein Ye Haal Hai Mera
Ruh Ke Pairhan* Ko Teri Yaadon Se Mahkaaun.
Jab Se Tune Vaada Kiya Hai Milne Ka,
Veeraan Ghar Ko Bahaar Ke Phulon Se Sajaun.
Dil Jo Har Waqt Rota Tha Apni Bebasi Mein,
Sahme, Zakhmi Dil Pe Wafa Ke Marham Lagaun.
Aaj Dil Ne Bhi Mahsus Kiya Hai Jaane Tamanna,
Tere Naam Ke Aage Se Bewafaai Ka Daag Mitaaun.
Ummeed Ki Ek Chingari Jo Bhej Di Hai Tune,
Kyon Na Is Andhiyare Dil Pe Main Bhi Ek Deep Jalaaun.
Kaafi Hai Itna Intezaar ‘Shoaib’ Bas Thoda Aur Sahi,
Unki Aankhon Se Bhi Piyenge Abhi Ashqon Se Hi Dil Bahlaaun
Kismat Quotes In Hindi Fonts
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया,
तन्हाई में रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया,
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया..
हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ,
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुना करते थे ग़ज़लों में जुदाई की बातें,
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ..
इन अंधेरों में मुझे एक रौशनी सी दिखती है…
कहीं ये मेरी ज़िन्दगी तो नहीं!
जैसे वादियों में शामिल कोई नमी सी दिखती है…
कहीं ये मेरी ज़िन्दगी तो नहीं!
में तन्हां बैठा हूँ, किसी पेड की छांव में और वो फुल की एक कली सी दिखती है…
कहीं ये मेरी ज़िन्दगी तो नहीं!
अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले ,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले ,
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी,
वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले ..
Koi Na Milay To Qismat Se Ghila Nahi Karty
Aksar Log Mil Ker Bi Mila Nahi Karty
Har Shaakh Par Bahaar Aati Hy Zaror
Par Har Shaakh Par Phool Khila Nhi Krty
Best Shayari Of Kismat
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे…
आसुओ को पलकों में लाया न कीजिये,
दिल की बात हर किसी को बताया न कीजिये,
मुट्ठी में नमक लेकर गुमते है लोग,
अपने ज़ख़्म हर किसी को दिखाया न कीजिये..