Friendship Day Status In Hindi And English:-We provide you best collection of Friendship Status. Friendship is the most loyal and valuable relationship between two or more persons. To cheers your dosti we created a list of best friendship status that you can share with your friends on social platforms like twitter, instagram, facebook, whatsapp anywhere easily. Best friends can share their personal thoughts to You.
Friendship Day Status In Hindi And English
दोस्ती में न कोई वार ना कोई दिन होता हैं
ये तो वो एहसास हैं जिसमे बस यार होता हैं !
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते.
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं.
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे.. मेरा दोस्त तो साथ हैं..
ज़िन्दगी लम्बी हैं दोस्त बनाते रहो
दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाते रहो..
अँधेरे अब नहीं डसते, उजाले वार करते है,
वो दुश्मन भी नहीं करते, जो मैरे यार करते है..
जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो..
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते
दोस्तों के साथ रहने केलिए वक्त रखते है..
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..
तेरे जैसा यार कहा, कहा ऐसा याराना
याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा याराना..
दुआ करते हैं हम सर झुकाये
अरे दोस्त तू अपनी मंज़िल हमसे पहले पाए..
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों
तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना..
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है.,
Friends Changes Our Life Quotes
मैं खुद #हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे #ढूढ़ कैसे लिया..
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये..
खुद से ज़्यादा मैं उनका ख्याल रखता हूँ जैसे के तुम मेरे दोस्त..
बैठे फिर से उसी बूढ़े पीपल की छाँव तले,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ, वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है..
Friendship Day Status
”The relation between one heart and another heart is called love, but the relation between heart and heartbeat is called Friendship
Happy Friendship Day”
दिल से दुश्मन की शिकायत का गिला जाता रहा.
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, हम दोस्तों के खफा होने से डरते है..
Without friends no one would choose to live
Happy Friendship Day..
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में..
A Friend is someone who thinks you’re a good egg even though you’re slightly cracked.
Happy Friendship Day.
Dost ho dosti ki kasam zindagi bhr yad ayenge hum..
दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत, यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को,
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि, तेरी याद आये और पलकें गीली न हों,
फ्रेंडशिप शायरियाँ हिंदी में
Friend like you.
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले..
Is Much More Valuable Than
A Lot of Friends Who Only
Know your Smile..
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया..
reaches for your hand and touches
your heart..
Happy Friendship Day Friends..
कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त
वर्ना यूंही हमारी आपसे पहचान न होती..
Happy Friend Ship Day 2018.
जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए..
You will always find mine
Happy Friendship Day Dear friends.
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है..
in a year, but an achievement is
when you make a friend for 100 years
Happy Friendship Day.
Hindi Quotes In Hindi For Friends
आप जैसे दोस्त का सहारा है, तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
It’s a small lamp that burns till the last day of life.
Happy Friendship Day.
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त तो हमारे हिस्से में आया..
friendship is to understand and to be understood.
मेरी ‘किस्मत’ भी ‘नाज़’ करती है मुझे पे| खुदा ने ‘दोस्त’ ही इतना प्यारा दिया है.
लेटेस्ट शायरियां हिंदी में
like a permanent Friendship band.
.no one can explain the meaning of the Art.
Teri Khusi Meri shaan Thi,
Kuchh Bhee Nahii tere bina Meri Jindaagi me
Bas Itna Samaj Le
Teri Dosti Hee Meri JAAŅ Thi..
आँखोँ में हमारे आँसू हो तो क्याँ जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी”
It means forgiveness not forgetting
Wish you happy Friendship Day.
in two bodies.
को ऐक सहारा चाहिए जिन्दगी कट सके हंसते-हंसते
इसलिये दोस्त आप-सा ऐक प्यारा चाहिए..
that your friendship means a lot to me
Happy Friendship day.
ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है”
You’re braver than you believe, and stronger than you seem, and smarter than you think..
Friendship day Thoughts
सहारा ना हुआ मिलते हैं बहुत लोग इस तनहा ज़िन्दगी में
पर हर दोस्त आपसा प्यारा ना हुआ..
eat your lunch.
कही तो माँगा होगा हमने भी एक प्यारा सा दोस्त वर्ना यूंही हमारी आपसे पहचान न होती.
my last nightmare.
आँखोँ में हमारे आँसू हो तो क्याँ जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.
your friend’s failure.
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! यूँ तो मिल जाता है हर कोई
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं.
not to see. The best of the rest are friends. I have great faith in fools; self-confidence my friends call it.
प्यार की वजह से जिंदा हूँ! वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है..
unless it is a friend with chocolate..
करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा..
never an opportunity.
सब हसरतें पुरी हो आपकी, और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से.