Dosti Images And Latest Shayari In Hindi:- Our Latest And Fantastic Collection Of Hindi Shayari And Wonder Full Images We Have Best And Latest Shayri Of Hindi For Coming Friendship Day. That Collection Provide you Such types Of Posts Which Wne You Will Share To Your Friends. Than They Feels Very Special. Friends Are Like That How Give Always Company To You. So Please Never Forget Your Friends.
Dosti Images And Latest Shayari In Hindi

होंठों पे उल्फत के फ़साने नहीं आते जो बीत गए फिर बो ज़माने नहीं आते,
दोस्त ही होते है दोस्तों के साथ हमदर्द कोई फरिस्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते…!!
agar nahin hain dost ka sath,
to aap ek zinda lash hain.
दोस्ती हैं तो साँसे हैं,
दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं,
अगर नहीं हैं दोस्त का साथ,
तो आप एक ज़िंदा लाश हैं।
जिन्दगी के तूफानों का साहिल हैं दोस्ती दिल के अरमानो की मंजिल है दोस्ती,
जिन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती..!!
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना हमें भी याद करना खुद भी याद
आते रहना, हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है हम खुश रहें या न
रहे आप यूँ ही मुस्कुराते रहना ..!
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे!
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
है क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ पर,
हम खुद को बहुत खुसनसीब मानते हैं!
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हंसी छुपाना किसी को गबारा नहीं होता हर मुसाफिर जिन्दगी का सहारा नहीं होता
मिलते हैं लोग इस तन्हा जिन्दगी में पर कोई दोस्त तुम सा प्यारा नहीं होता..!!
दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है,
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है,
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई।
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप तारीफ़ कभी पूरी हो न इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला जमाना क्यों जलता है हमसे क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप..!!