Dil Ki Aawaz Shayari In Hindi:-प्यार करने वालों के लिए हम बहुत ही शानदार शायरी और फोटोज का संग्रह लाये है| जिसे पढकर आपको बहुत ही प्रेम प्रसंग का आवाहन होगा| और नई नई कुछ तस्वीरें आप सभी के सामने प्रस्तुत कर रहे है| आशा है आप सभी को हमारी वेबसाइट का यह संग्रह काफी पसंद आएगा| हमारे इस बेहतरीन संग्रह को आप अपने दोस्तों को के साथ भी शेयर कर सकते है|
Table of Contents
Dil Ki Aawaz Shayari In Hindi
इश्क़ करने वाले आँखों की बात समझ लेते है;
सपनो में मिले तो मुलाकात समझ लेते है;
रोता तो आसमा भी है अपने प्यार के लिए,
पर लोग उसे भी बरसात समझ लेते है.
उन्हें पाकर हमारा दिल मेहताब हो जाता है.
उन्हें देखकर हमारा चेहरा खिलता गुलाब हो जाता है।
उनसे मिलने की आस रहती है हमे हर पल
ना जाने कब ख़त्म होंगे उनकी जुदाई के पल
हमने उनके इन्तजार में गुजारे हैं तन्हा कितने पल
नसे मिलने का निकलता नहीं कोई हल।
उनसे मिलने का निकलता नहीं कोई हल !
उनकी जुदाई हम से सही जाती नहीं,
फिर भी जुदाई को सहना पड़ता है।
दल में हो कितने भी गमफिर भी मुस्कराना पड़ता है।
उससे दिल लगाकर हमें मिला है धोखा
हम उम्र भर नहीं भूलेंगे ,उसने दिया है हमें जो
गमों और उदासियों का तोहफा। HIndi Love Shayari
दिल तड़फता है उसे याद कर-कर के
आँखें तरस गई है उसका इन्तजार कर-कर के
हम जी रहे हैं मर-मर के
एक वो है जो देते है हमें सजा अपना बन बनके।
कुछ बेहतरीन और शानदार शायरी
विरान लगती है यह गलियाँ हमें उनके बिना
बागों में खिलती नहीं कलियाँ उनके बिना
जचती नहीं हंसी मजाक, रंगरलियाँ हमें उसके बिना।
भी मिलो तो कहूँ तुमसे,
मेरी मोह्हबत मेरा प्यार . .
मेरी उल्फत मेरा प्यार . . .
वो तेरी गली के चक्कर लगाना दिन में कई कई बार…
ओर देखकर तुझको कुछ भी ना कह पाना जो बातें सोची हज़ार…
कभी मिलो तो कहूँ तुमसे मेरी चाहत मेरा प्यार…
मेरी मोह्हबत मेरा प्यार..!
थामा है आपका हाथ उम्र भर साथ निभाने के लिए
आप हमें अपनी समझे या छोड़ दे, घुटघुट मर जाने के लिए
सजा रखे थे प्यार के जो ख्वाब इन आँखों में
हम उन खाबों को अश्कों में बहा बैठे हैं
हम दिल जान से जिन्हें चाहते हैं, वो हमें दिल से भूला बैठे हैं।
क्यों कर बैठे आप हमें इतनी बेगानी, मैंने दिल दिया है आप को
प्यार की निशानी, आप ने मिट्टी में मिला दी मेरी जवानी।
जुवान खामोश है दिल फरियाद कर रहा है, आप क्या जाने
आपको हमारा दिलकितना याद कर रहा है।
लवों पर शिकायत है, दिल फरियाद कर रहा है।
जो हमारा कभी हो नहीं सकता
उसके लिए यह दिल आहे क्यों भरता है।
र एक गुनाह है, जो हम कर बैठे है।
प्यार एक सजा है, हम तो सूली चढ़ बैठे है।
***
मेरा प्यार एक खाब बनकर रह गया है ,जो कभी पूरा हो नहीं सकता
चाहा है जिसे मैंने दिल से, वो कभी मेरा हो नहीं सकता।
किसी को दिल से चाहने की सजा, उसकी जुदाई मिलती है।
किसी को अपना कहने की सजा उस की तन्हाई मिलती है।
कुछ शायरी और फोटोज का संग्रह
हमें दिल से निकाल कर,हमें याद करते क्यों है आप,
हमें जिन्दा लाश बनाकर,हम में जान भरते क्यों है आप|
मेरी जिन्दगी एक इम्तहान बन कर रह गई है,
इसका हल हमें आता नहीं, हम उनके बिना कैसे जीएं।
यह बात हमें कोई बताता नहीं।
उनके बिना जीना मुश्किल नहीं, न मुमकिन लग रहा है।
इस दुनिया में हर शख्स,हमें बेवफा लग रहा है।
दो चाहने वाले अधूरे है, और अधूरे ही इस दुनिया से चले जाते है।
वो चाहकर भी अपने दिल के अरमान, पूरे नहीं कर पाते है।
उनकी एक पल की दूरी, मुझे जीते जी मार रही है।
उम्र उनके बिना नहीं गुजरेगौ, मेरी हर एक साँस पुकार रही है।
हम पूजते हैं उन्हें सुबह -शाम भगवान की तरह
हम दिल से चाहते हैं उन्हें , गीता और कुरान की तरह।
प्यार क्या होता है यह दुनिया में, हर किसी को नहीं है मालूम
जो किसी को दिल से चाहते हैं,
उनका अपने सनम के बिना लगता नहीं है मन।
क्यों मिली हमें प्यार में इनती बड़ी सजा
जिस सजा के हम लायक नहीं, हम है खुद से खफा
हमें जमाने से शिकायत नहीं।
Latest Quotes Of Love In Hindi Font
न को दिन चैन है न रात को करार है,
जब जान लेवा प्यार है, महफिल है जाम है।
फिर भी इस दिल को नहीं आराम है।
क्या हुआ जो हम एक दूसरे से जुदा है।
हम चाहते हैं एक दूसरे को बेशुमार
मिलाएगा एक न एक दिनहमें हमारा खुदा है।
हमारी आँखों में बेसुमार आँसू है, फिर भी हम मुस्कराते है।
हम क्यों बताए दुनिया को अपने दिल का हाल
हम अपना गम अपने दिल में छुपाते रहते हैं।
वो कहते हैं कि तुम मुझे दिल से निकाल दो,
जिस्म से रुह को निकाल पाना,
आसान नहीं बहुत मुश्किल है।
उनके बिना हमारा जीना नमुमकिन है।
क्या हुआ जो आप हम से दूर है।
आप की दूरी में भी अजब सा सरूर है।
हम आपको दिल का हाल सुना नहीं सकते
हम हलातों के आगे मजबूर है।