Best Friendship Sayari In Hindi:- Best And Latest Sayari of Friendship and Have Collection Of Images And Latest Sayaries Which Is Best For Facebook And Whatsapp Sayari which Are Thanks f or Friends. Hindi Most Attractive These Lines Will Definetely Setup On your Sweet Heart. Best Images Collection For Friends.
Table of Contents
Best Friendship Sayari In Hindi

दोस्ती का सुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ
आप भूल भी जाओ तो में हर पल याद करूँ ,
खुदा ने बस इतना सिखाया है मुझे की खुद
से पहले मेरे दोस्त के लिए दुआ करूँ…!!
जब तनहा में होती हु होंठों पे एक फरियाद आती है खुदा हर ख़ुशी दे
तुझे क्योंकि आज भी मेरी हर ख़ुशी मेरे दोस्त के बाद आती है…!!
खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया दोस्तों
के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया ,
पर कहते है दोस्ती रहेगी उसकी कायम
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया…!!
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है
तनहाइयों में भी एक गहरा राज है,
मिलते नहीं है सबको अच्छे दोस्त यहाँ
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है…!!
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो खिलते चमन में एक गुल हमारा हो ,
जब याद करें आप अपने दोस्त को उन नामों में बस एक नाम हमारा हो …!!
तू इस कदर मुझे अपने करीब लगता है
तुझे अलग से जो सोचूं तो अजीब लगता है ,
ये दोस्ती ये मुरासिम ये चाहते
ये ख़ुलूस कभी कभी ये सब कुछ अजीब लगता है ..!!
तुम दोस्त बनके इसे आये जिन्दगी में की
हम ये जमाना ही भूल गए तुम्हे याद आयें
न आयें हमारी कभी पर तो तुम्हे भुलाना ही भूल गए
साथ रहते यूँ ही बक्त गुजर जायेगा दूर होने के बाद कोण किसी याद आयेगा,
जी लो ये पल जब हम साथ है दोस्तों कल क्या पता बक्त कहाँ लेके जायेगा…!!
दोस्ती ख़ूबसूरत एहसास है जिन्दगी दोस्त पर कुर्बान कर दूँ ,
दोस्ती नोट फॉर सेल है दोस्ती अजमा के देख लो…!!
तूफानों की दोस्ती से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्ती के भरम ने डुबो दिया…!!